हाल ही में "एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स" (एडीआर) ने जो आँकड़े ज़ारी किए हैं वो बेहद चौकाने वाले हैं। देश के 107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ़ नफ़रत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप में मामले दर्ज़ हैं। इतना ही नहीं, पिछले पांच वर्षों में 480 ऐसे उम्मीदवारों ने चुनाव भी लड़ा है, जिनके खिलाफ़ नफ़रती भाषण देने के आरोप हैं। एडीआर ने चुनाव में असफल उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण कर ये आँकड़े ज़ारी किए।
Write a comment ...